Tuesday 5 April 2016

हिंदुस्तानी बाबाओं का बिजनेस और कमाई जानकर आप हो जएंगे हैरान ,

http://bhumitech.in/

बिजनेसमैन बाबा, 80 लाख भक्त और हरियाणा। धर्म-अध्यात्म और योग के साथ बिजनेस में उतरे बाबाओं के लिए एक बड़ा मार्केट। योग गुरु रामदेव ‘स्वदेशी अपनाओ’ और संत गुरमीत राम रहीम ‘जहर हटाओ, जैविक लाओ’ के नारे के सहारे एक-दूसरे के सामने हैं। ब्रांड बाबाओं के लिए हरियाणा में कारोबारी माहौल भी है।
रामदेव का यह होम स्टेट है तो राजस्थान के गंगानगर में जन्मे राम रहीम का कर्मक्षेत्र। सियासी कनेक्शन भी मजबूत है दोनों के भक्तों की बड़ी संख्या इन्हें बिजनेस बढ़ाने के लिए लुभा रही है। पतंजलि के हरियाणा इंचार्ज त्रिलोक चंद शर्मा कहते हैं कि 2006 में शुरू हुई पतंजलि के आज देश में 5000 रिटेल सेंटर हैं।
 इनमें सर्वाधिक 1000 हरियाणा में। बाबा के करीब 60 से 70 लाख फॉलोअर (योग और आयुर्वेद को मानने वाले) पतंजलि प्रोडक्ट्स का यूज कर रहे हैं।  पतंजलि हरियाणा में 700 करोड़ सालाना कारोबार कर रही है। एक साल में 5 हजार करोड़ का इन्वेस्ट कर 10,000 करोड़ के कारोबार का टारगेट है। वहीं, 15 दिन पहले लांच हुए एमएसजी ब्रांड के स्पोक्सपर्सन डॉ. आदित्य इन्सां के मुताबिक राज्य में 250 से ज्यादा ब्रांडेड स्टोर ओपन चुके हैं।  उनके मुताबिक, 300 से ज्यादा डीलर बन गए हैं। हमारा टारगेट देश में 1500 स्टोर खोलने का है। उनका दावा है कि बाबा के भक्तों के साथ आम लोग भी प्रोडक्ट यूज कर रहे हैं।

Sunday 13 December 2015

रियल एस्टेट में निवेश का दायरा है काफी बड़ा

भारतीय नागरिकों के अलावा कुछ अन्य लोगों को भी भारतीय रियल एस्टेट में निवेश करने का सुनहरा अवसर पा सकते हैं। अब आपका सवाल यह होगा कि आखिर वे कौन से लोग हैं, जिनको यह बेहतरीन अवसर मिल सकता है। तो सबसे पहले हम बात करेंगे उन लोगों को जो कभी भारत के निवासी हुआ करते थे लेकिन अब नही हैं यानि अनिवासी भारतीयों को, जिनकी तादाद अब लाखों-करोड़ों में है। इसके अलावा वे लोग जो मूल-रूप से भारतीय हैं जो रोजगार की दृष्टि से विदेशो में रह रहें है जिन्हें पब्लिक ऑफ इंडियन ऑरिजिन भी कहा जाता है। ये सभी लोग आवासीय व वाणिज्यिक अचल संपंतियों में आसानी से निवेश कर सकतें हैं।
यहाँ तक की एन॰ आर॰ आई॰ यानि अनिवासी भारतीय के बच्चों को निवेश करने का पूरा अवसर प्राप्त है।

बहुत सारी विदेशी कंपनियों का मालिकाना हक़ में कई प्रतिशत भागीदारी अनिवासी भारतीयों के पास है वे भी भारतीय रियल एस्टेट में निवेश में कर सकते हैं।

विदेशी कंपनियों व व्यक्तियों को रियल एस्टेट में निवेश करने के लिए यानि किसी तरह भूमि अधिग्रहित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से विशेष रूप से अनुमति लेनी पड़ती है। अक्सर विदेशी कंपनियों को सरकार लीज पर व्यसाय करने के लिए मौका देती है। फिर भी अगर चाहें तो ये कंपनियाँ किसी भी तरह के रेजीडेंशियल प्लाट, फ्लैट, टाऊनशिप, व कमर्शियल प्रापर्टीज़ में भी निवेश कर सकते हैं। इसके लिए वित्तीय घरेलु परियोजनाओं में भी निवेश करने का पूरा अधिकार प्राप्त हैं। इसके लिए अनिवासी भारतीय व विदेशी कारपोरेट कंपनियाँ कृषि व फार्म हाउस के ज़मीनों में निवेश कर सकते हैं।  

Sunday 6 December 2015

घर खरीदने से पहले किन चीजों का रखना होगा ध्यान

अगर आप घर खरीदना चाहतें है तो सबसे पहले प्लानिंग की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। अगर आप थोड़ी बहुत जांच-पड़ताल के बाद कोई सौदा कर रहें है तो कोई जरूरी नही है कि आपकी डील फ़ायदें की साबित हो। अगर थोड़ा सी चूक हुई तो सौदा महंगा पड़ सकता है। तो इसके लिए आपको एक जिम्मेदार व समझदार खरीददार बनने की आवश्यकता है। तो इसके लिए आपको एक यथोचित प्रक्रिया से गुजरना होता है।
डेवलपर या बिल्डर से मिलने से पहले कुछ बातें समझना जरूरी है. पहले तो जिस जगह घर लेने की सोच रहे हैं उस इलाके की कीमतों को सबसे पहले समझें. इसमें यह ध्यान रखें कि आप किस तरह के प्रोजेक्ट में घर ले रहे हैं. उदाहरण के लिए एक ही इलाके में ग्रुप हाउसिंग और बिल्डर फ्लैट की कीमतें अलग-अलग होती हैं. अगर ग्रुप हाउसिंग में घर ले रहे हैं, तो उस प्रोजेक्ट की सभी यूनिटों के रेट्स ले लें. फिर उनकी तुलना करें। 
आप जिस भी प्रोजेक्ट में घर ख्ररीद रहे हों, उसमें उपलब्ध सुविधाओं पर भी ध्यान से नजर दौड़ाएं. साथ ही प्रॉपर्टी के डाउन पेमेंट, उसकी कुल कीमत, अचानक होने वाले खर्च, कार पार्किग चार्ज, स्टांप डयूटी और रजिस्ट्रेशन आदि के खर्चो को भी समझ लें। 
अगर प्रॉपर्टी बुक करा रहे हों, तो ये तय कर लें कि तय समय पर जो रकम देनी हो, वही देनी पड़े. इसमें घटत-बढ़त न हो। 
प्रॉपर्टी की खरीदारी में बैंक लोन की भूमिका अहम है. इसलिए कर्ज लेने से पहले बैंकों की ब्याज दरों की तुलना कर लेनी चाहिए. जो बैंक सस्ता लोन दे रहा हो, उसी से लोन लेने की कोशिश करें. कर्ज के लिए बैंक से संपर्क करते समय एक पत्र तैयार करें जिसमें आप अपनी जरूरत की राशि और उसके लिए हर महीने देने वाले किश्त का जिक्र जरूर करें। साथ ही महीने की आमदनी और आपको कितने सालों के लिए कर्ज चाहिए इसका भी ब्योरा रखें. अगर आपने इसका हिसाब लगा लिया, तो आपको कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने में समस्या नहीं आएगी क्योंकि तब आपको पता होगा कि खर्च कितना आएगा और महीने की किश्त कितनी देनी है. इससे आपकी जटिलताएं कम हो जाएंगी। 
मकान खरीदने से पहले प्रॉपर्टी के बारे में कुछ बुनियादी और अहम जानकारियां जरूर पता कर लें. जैसे बिल्डर को संबंधित प्राधिकरण से मंजूरी मिली है या नहीं, जमीन की रजिस्ट्री हुई है या नहीं आदि। 
इसके लिए आसान तरीका यह है कि आप होम लोन लें क्योंकि बैंकों और उनके डीएसए (डाइरेक्ट सेलिंग एजेंट) का बिल्डरों से समझौता होता है और वे कागजात की छानबीन कर आपकी समस्या का समाधान कर देंगे. प्रॉपर्टी के दस्तावेजों के साथ-साथ उसके प्लान और लेआउट को भी समझना जरूरी है. घर खरीदते समय, खास कर अगर यह निर्माणाधीन है तो दीवार की गुणवत्ता, ईंट का काम, फिनिशिंग, बिजली का काम आदि पर ध्यान देना चाहिए. इससे आपको एक आइडिया लग जाएगा कि कैसा काम हो रहा है।
डीलर या कंपनी का भरोसेमंद होना भी जरूरी है. आप जिस भी कंपनी या डीलर से बात कर रहे हों, वो भरोसेमंद होना चाहिए. किसी धोखे से बचने के लिए डीलर या कंपनी के बारे में भी ठीक से जानकारी जुटा लें. कई बार डीलरों और कंपनियों के बार में लोग ठीक से जानकारी हासिल नहीं करतें है इससे उनको समस्याओं से जूझना पड़ता है।घर खरीदने से पहले उसकी लोकेशन पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. उस इलाके का इन्फ्रास्ट्रक्चर, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, स्कूल, हॉस्पिटल, बाजार और अपने ऑफिस की कनेक्टिविटी के बारे में सोच लें. इसके अलावा आज मॉल और मनोरंजन के दूसरे स्थल भी काफी मायने रखते हैं. इसलिए इन चीजों पर विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है।
प्रॉपर्टी की कीमत इन सबके आधार पर तय होती होती है. इसलिए इन सब पर ठीक से जानकारी जुटा लें. घर जिस जगह आप प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे हैं, वहां की भविष्य कैसा रहेगा. इस पर भी ध्यान देना चाहिए. मान लीजिए जिस जगह आप मकान खरीद रहे हैं, वहां अगले दो साल में मेट्रो निकलनी हो, तो जाहिर है वहां की कीमत बढ़ेगी. ऐसे में वहां निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है. अगर आप इन बातों पर गौर करेंगे तो बहुत सी परेशानियों से अपने-आप ही बच सकते हैं । 

Saturday 5 December 2015

होम लोन के नियम और कायदे जानना है कितना जरूरी

अगर आप प्रापर्टी खरीदने जा रहे हैं, तो एक महत्वपूर्ण विषयवस्तु होम लोन होता है। जब होम लोन की चर्चा होती है तो कई बार कनफ्यूजन की स्थिति हो जाती है? समझ नहीं आता कि इंटरेस्ट रेट फिक्स्ड हो फ्लोटिंग? आइए जानते हैं कि होम लोन के री-पेमेंट पर ईएमआई किस तरह कैलकुलेट होगी और आपको क्या टैक्स लाभ मिल सकते हैं?
होम लोन फिक्स्ड ब्याज दर पर लें या फ्लोटिंग पर इस उधेड़बुन पर विराम लगाने के लिए अब बैंक ग्राहकों को हाइब्रिड लोन भी देने लगे हैं. इसमें ग्राहक यह तय कर सकते हैं कि वे कुल लोन की कितनी रकम को किस तरह की ब्याज दर पर उधार लेना चाहते हैं. ऐसे लोग, जो रिस्क नहीं लेना चाहते, वे आमतौर पर कुल लोन की 80 प्रतिशत रकम का रीपेमेंट फिक्स्ड रेट पर करना पसंद करते हैं. इसके उलट, ऐसे कर्जदार, जो ब्याज दर में होने वाली किसी गिरावट का फायदा उठाना चाहते हैं, वे अधिक से अधिक रकम फ्लोटिंग रेट पर लेते हैं. जो अब भी यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें फिक्स्ड रेट के रास्ते पर चलना चाहिए या फ्लोटिंग रेट का चुनाव करना चाहिए, वे बीच का रास्ता अख्तियार कर सकते हैं. मसलन आधी रकम का भुगतान फिक्स्ड रेट पर कर सकते हैं और आधी रकम को फ्लोटिंग रेट पर चुकता कर सकते हैं.

हाइब्रिड लोन दो तरह के होते हैं. पहला तो यह कि आप कुछ राशि का भुगतान फिक्स्ड रेट पर करें और बाकी का फ्लोटिंग पर. दूसरा यह कि आप एक तय समय जैसे: पांच साल के लिए पूरी रकम को फिक्स्ड रेट पर ले लें. इसके बाद यह टाइम खत्म होते ही आपके लोन पर उस समय का फ्लोटिंग रेट लागू हो जाएगा.
घरों की बढ़ती कीमतों और बढ़ती ब्याज दरों के चलते ईएमआई की रकम भी अच्छी-खासी होने लगी है. वैसे, ईएमआई की रकम इस बात पर निर्भर करती है कि आपने कितना लोन लिया है, ब्याज दर क्या है, लोन के रीपेमेंट की अवधि क्या है और ईएमआई कैलकुलेशन की विधि क्या है, हाइब्रिड लोन कुछ हद तक ईएमआई का बोझ हल्का कर सकता है. मान लीजिए कि किसी व्यक्ति ने लोन पर ली गई कुल रकम का आधा हिस्सा फिक्स्ड रेट पर और आधा हिस्सा फ्लोटिंग रेट पर चुकाने का मन बनाया है.
अब यदि वह 40 लाख रुपये का लोन लेता है, तो वह 20 लाख फिक्स्ड रेट पर और बाकी 20 लाख फ्लोटिंग रेट पर उधार ले रहा है. मान लीजिए, फिक्स्ड रेट 12 प्रतिशत है, तो उसकी ईएमआई 22,022 रुपये होगी और 11 पर्सेंट की फ्लोटिंग रेट पर ईएमआई 20644 रुपये होगी.
इस तरह, नेट ईएमआई होगी 42,666 रुपये. अब इस बात पर विचार करते हैं कि अगर एक व्यक्ति कुल रकम का 25 पर्सेंट हिस्सा फिक्स्ड रेट पर लेता है और बाकी रकम फ्लोटिंग पर.
अब मान लें कि दो साल बाद ब्याज दर 11 पर्सेंट से बढ़कर 13 पर्सेंट हो जाती है. ऐसे मेंए फिक्स्ड रेट पर ली गई 10 लाख की रकम की ईएमआई 11 पर्सेंट के फिक्स्ड रेट के हिसाब से 11,011 रुपये बैठेगी. जबकि बाकी बचे 30 लाख की ईएमआई 13 पर्सेंट की नई ब्याज दर के हिसाब से 35,000 रुपये बैठेगी. उसकी कुल ईएमआई बनेगी.46,159 रुपये. आशय है कि यदि आपने लोन पर ली रकम के ज्यादातर हिस्से को चुकाने के लिए फ्लोटिंग रेट का चयन किया है और ब्याज की दर बढ़ जाती है, तो ऐसे में, आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.
ईएमआई दो बातों पर डिपेंड करती है: आपने कितनी रकम लोन पर ली है और ब्याज कितना दे रहे हैं. री.पेमेंट के मामले में शुरुआत के कुछ सालों में आप अपनी ईएमआई में ज्यादातर ब्याज की रकम ही चुका रहे होते हैं और उसमें प्रिंसिपल अमाउंट बहुत कम होता है. जैसे-जैसे पूरा लोन चुकाने की समयावधि खत्म होने के करीब आती है, आपको ज्यादातर प्रिंसिपल एमाउंट चुकाना होता है.

टैक्स-बेनिफिट
होम लोन के मामले में प्रिंसिपल अमाउंट पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80 सी के तहत 1 लाख रुपये तक पर आपको टैक्स छूट का लाभ मिलता है. ब्याज की रकम पर धारा 24 के तहत, अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपये पर टैक्स की छूट मिल सकती है. मान लीजिए कि लोन लेने वाले व्यक्ति की कुल टैक्स योग्य आय है, 15 लाख रुपये. यदि उसने दो लाख का भुगतान ब्याज के तौर पर किया है और 1 लाख का भुगतान प्रिंसिपल अमाउंट के री-पेमेंट के तहत, तो उसकी कुल टैक्स योग्य आय होगी, 15 लाख माइनस डेढ़ लाख माइनस 1 लाख रुपये यानी 12.5 लाख रुपये. इस रकम का 30 पर्सेंट टैक्स के तौर पर देना होगा. मतलब, होम लोन से संबंधित सभी तरह के टैक्स लाभों को काटने के बाद आपको 3.75 लाख रुपये टैक्स के तौर पर देने पड़ेंगे.

जैसे-जैसे साल बीतते जाएंगे, आपकी ई.एम.आई. के माध्यम से इंटरेस्ट अमाउंट का पेमेंट कम और प्रिंसिपल अमाउंट का पेमेंट ज्यादा होता जाएगा. तब संभव है कि आपको ब्याज दर पर 1.5 लाख रुपये का टैक्स लाभ न मिले. ऐसी स्थिति में अगर आप रकम जुटा सकें, तो प्रीपेमेंट के बारे में सोचना लाभ का सौदा हो सकता है. इसके अलावा, यदि आपने म्यूचुअल फंड्स और स्टॉक्स आदि में अच्छा-खासा निवेश किया हुआ है और वहां से आप इन टैक्स बचतों के मुकाबले ज्यादा कमा रहे हैं, तो भी आपको प्रीपेमेंट के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए.

Friday 4 December 2015

रियल एस्टेट बाजार पर पर्यटन का प्रभाव

जैसा की माना जाता है रियल एस्टेट बाजार और पर्यटन उद्योग साथ-साथ चलते हैं। एक क्षेत्र, जहाँ अलग-अलग संस्कृति, परंपरा, कला, संगीत, साहित्य, दर्शन आदि उपलब्ध होते हैं। वहाँ पर निवेशकों द्वारा निवेश में काफी अधिक संभावना होती है। अगर किसी क्षेत्र में अच्छी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं तो वह एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित नहीं किया जा सकता और फिर वहाँ रियल एस्टेट की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है |
कोई रियल एस्टेट डेवलपर्स किसी भी क्षेत्र में अपनी परियोजना लाने से पहले, उस क्षेत्र को अच्छी तरह से समझ लेता है और उसी के बाद ही अपनी परियोजना के विषय के हिसाब से  योजनाएं बनाते हैं। वह विषय उस क्षेत्र के हिसाब से उपयुक्त भी होना चाहिए।
उदाहरण के तौर पर, जो परियोजनाएं पर्यटक स्थल के पास हैं उन जगहों पर ज्यादा खुली व हरी-भरी जगह होती है। वह जगह प्रकृति के काफी करीब होती है। उसी प्रकार से धार्मिक स्थलों के पास  विकसित की जाने वाली परियोजनाओं को भी उसी प्रकार का रूप रंग दिया जाता है ताकि आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने में समर्थ हों |  
इन्ही कारणों से एक क्षेत्र की संस्कृति और परंपरा उसको मिलने वाले समर्थन रियल एस्टेट के क्षेत्र से मिलता है। कई सारे प्रापर्टी ड्वलपर्स को कई पर्यटक स्थलों पर अपनी परियोजनाएं विकसित कर रहें है जहाँ पर लोगों को आकर्षित करने के लिए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और अन्य ढेर सारी सुविधाएं आदि मौज़ूद है। जहाँ पर बेहतर पर्यटन स्थल है, वहाँ मजबूत रियल एस्टेट बाज़ार भी उपस्थित होने की संभावना अधिक होती है।  
पर्यटन और रियल एस्टेट का सीधा रिश्ता होता है। अगर किसी क्षेत्र में पर्यटन का विकास होता है तो वह रियल एस्टेट बाज़ार के विकास में भी बढ़ावा मिलता है। जहां बहु-संस्कृति से भरे हुए क्षेत्र में, सिर्फ देश के लोग ही नही बल्कि विदेशों के पर्यटक भी भारी संख्या में आते है, जोकि विदेशी निवेश (एफडीआई) के भी द्वार भी खोल देता है। इन पर्यटकों में रियल एस्टेट के भविष्य के खरीददार आते है, और वो जल्द ही उस स्थान पर संपत्ति खरीद भी लेते है। सितम्बर से लेकर मार्च तक का समय भारत में पर्यटन का सबसे अच्छा वक़्त माना जाता है और इसी के बीच सबसे ज्यादा त्योहार भी आते है। साल के इस वक़्त इन क्षेत्रों में रियल एस्टेट बाज़ार भी काफी सक्रिय हो जाता है, और यह हमेशा देखा गया प्रापर्टी की अच्छी बिक्री होती है।
यह मानना श्री एस॰ के॰ सिंह, निदेशक, भूमिटेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड जोकि एनएच-24 बी॰ यानि लखनऊ-इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब में भूमिटेक का ड्रीम प्रोजेक्ट पंचवटी इको विलेजमौज़ूद है, जोकि सांस्कृतिक, शैक्षणिक व पर्यटन की दृष्टि के साथ-साथ भारतीय जीवन शैली का आधार स्तम्भ है।  

Monday 21 September 2015

लखनऊ रीयल स्टेट के क्षेत्र में एक उभरता नाम

रीयल एस्टेट के क्षेत्र में निवेश हमेशा से एक अच्छा विकल्प रहा है। हाल के दिनों में, भारत में जिस तरीके से रीयल एस्टेट का बाजार उभर कर सामने आया है, यह पूरी विश्व को चौका देने वाला है। अब इसका बाजार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे मेट्रो शहरो से निकल कर देश के अन्य छोटे-बड़े शहरों में तेजी से फैल रहा है।
उत्तर प्रदेश जनसंख्या के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य माना जाता हैं, जिसकी आबादी लगभग 17 करोड़ से भी अधिक पहुँच चुकी है। आज प्रदेश में रीयल एस्टेट का कारोबार बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है, यहाँ लगभग देश के सभी बड़े रीयल एस्टेट कारोबारी जैसे की डी॰ एल॰ एफ॰, ओमेक्स, एल्डिकों, अंसल एपीआई के ढेर सारे प्रोजेक्ट चल रहे हैं। जिसकी वजह से लखनऊ में प्रापर्टी की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है, यह शहर कुछ ही सालों में विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ लगातार निवेशकों को आकर्षित कर रहा है।
लखनऊ शहर में बहुत ही कम समय में रीयल एस्टेट के क्षेत्र में अपनी ख़ासी पहचान बना चुकी कंपनी भूमिटेक ड़ेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े लोगों को मानना है कि आने वाले कुछ सालों में शहर में रेजीडेंशियल व कमर्शियल प्लॉट मिलना काफी मुश्किल हो जाएगा, क्योकि दिन ब दिन जिस तरह से शहरीकरण बढ़ रहा है, इससे मालूम पड़ता है कि बहुत जल्द ही शहर के मुख्य इलाकों में सिर्फ मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट में ही मकान मिलेंगे।

लखनऊ में रीयल एस्टेट का बाजार बहुत तेजी से बढ्ने के कई महत्वपूर्ण कारण है क्योकि यह शहर शैक्षिक व आर्थिक मामलों में एक केंद्र बनकर उभरा है। जोकि देश-प्रदेश के छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहाँ के जाने-माने संस्थान जैसे की भारतीय प्रबंध संस्थान (आई॰ आई॰ एम॰), डॉ॰ राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय, सी॰ डी॰ आर॰ आई॰, एन॰ बी॰ आर॰ आई॰, सी-मैप व अन्य कई ऐसे शोध संस्थान व विश्वविद्यालय लगातार बाहर से आने वालों छात्रों को आकर्षित कर रहें है।  
हज़रतगंज के शॉपिंग सेंटर व गोमतीनगर के कमर्शियल सेंटर ने रीयल एस्टेट के बाजार को आगे बढ़ाने में काफी महत्वपूर्ण योगदान किया है। यह शहर प्रदेश का इंडस्ट्रियल व पॉलिटिकल सेंटर होने के नाते भी रीयल एस्टेट की मांग काफी अधिक है। यहाँ पर सरकारी आफ़िसों में अच्छी सैलरी क्लास के लोगों की संख्या अधिक होने के नाते यह भी खरीददारों का एक कोर सेगमेंट है। प्रदेश के लगभग सभी बड़े सरकारी अधिकारी, राजनीतिज्ञों व व्यसायिओ की चाहत होती है कि लखनऊ में उनका मकान जरूर हो।
अत्यधिक मांग होने के कारण बहुत सारे लोग निवेश के उद्देश्य से लोग प्रापर्टी खरीद रहें हैं कि आने वाले भविष्य में उन्हें एक बेहतर रिटर्न मिलेगा। अगर लखनऊ के रीयल एस्टेट की बात करें तो शहर में कई ऐसे आकर्षण के बिन्दु होने के कारण सभी आय-वर्ग के निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं। यहाँ अन्य शहरों की तुलना में लखनऊ नगर निगम की बेहतर सुविधा प्रदान करती है, जिससे लोगो में एक विश्वास पैदा किया है कि यह शहर सुविधाओं के मामलों में कई अन्य शहर से अग्रणी है।
लखनऊ की पुरातन अवध संस्कृति, कला व साहित्य के क्षेत्र में एक खासा मुकाम हासिल किया है। यहाँ की प्राचीन इमारतें भूल-भुलैया, आसिफ़ी इमामबाड़ा, छतर मंजिल, रेजीडेंसी, शाह नजफ़ इमामबाड़ा, सिकंदर बाग अन्य कई महत्वपूर्ण स्थल पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। हाल में बनी हुई कई महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल जैसे की अंबेडकर पार्क, जनेश्वर मिश्रा पार्क व लोहिया पार्क भी पर्यटकों को आकर्षित करते रहतें हैं।  
यहाँ पर कुछ पुराने मशहूर बाजार जैसे की अमीनाबाद व चौक हजारों की संख्या में लोग बाहर से ख़रीदारी के लिए आते रहतें हैं। इसके अलावा निशातगंज, हज़रतगंज, इन्दिरानगर एवं महानगर भी विभिन्न प्रकार की चीजों की ख़रीदारी के लिए एक बेहतर बाजार के रूप में जाने जाते हैं। इसके अलावा कई सारे शॉपिंग माल व मल्टीप्लेक्स जैसे की सहारागंज, फ़न, फीनिक्स, रिवर साइड माल आदि भी शहर को खूबसूरती को चाक-चौबन्द करते हैं।
देश में किसी भी जगह जाने के लखनऊ से यातायात के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं चाहे आप रोड से जाना चाहतें हो या फिर रेल से। अगर आपको वायुमार्ग से जाना चाहतें हैं तो चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट जोकि देश के अलावा विदेशों में जाने के लिए एक बेहतर विकल्प है।
हाल में सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम ने चाहे वह मेट्रो रेल नेटवर्क व स्मार्ट सिटी बनाने  का प्रोजेक्ट हो। इन सब चीजों ने शहर के रीयल एस्टेट बाज़ार को नई ऊंचाई प्रदान की है।

अगर हम चिकित्सा सुविधा की बात करे तो शहर में उत्तम श्रेणी की व्यस्था उपलब्ध है जैसे की किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, बलरामपुर हास्पिटल, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, सिविल व एस॰ जी॰ पी॰ जी॰ आई॰ मुख्य रूप से है। लखनऊ शहर का आर्थिक व मूलभूत ढांचे का जिस तरह से विकास हो रहा है आने वाले वक़्त में रीयल एस्टेट का बाजार अपनी कई गुना ऊंचाइयों पर होगा। 

Tuesday 8 September 2015

लखनऊ में कहाँ और क्यों निवेश करें

लखनऊ एक ऐसा उभरता हुआ शहर है जो रीयल एस्टेट के क्षेत्र में निवेशकों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा है, क्योकि यह शहर अभी भी काफी सस्ता, बेहतर व अनुकूल जगहों में से एक गिना जा रहा है। यह एक ट्रेंड के तौर पर देखा जा सकता है कि आखिर लखनऊ में निवेशक कहाँ और क्यूँ निवेश करना चाहिए और साथ ही साथ उन्हें किन-किन चीजों में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
सरकार द्वारा शहर के चौमुखी विकास की कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं ने लखनऊ में निवेशकों को सबसे ज्यादा आकर्षित किया है, जिसमें मेट्रो रेल नेटवर्क, स्मार्ट सिटी, एक्सप्रेसवे व शहरी यातायात की बेहतर सुविधा मुख्य रूप से महत्वपूर्ण है।
किसी आम निवेशक के लिए लखनऊ का रीयल एस्टेट बाजार को समझ पाना काफी मुश्किल काम है। इसलिए बहुत सारे निवेशकों को कई सारी महत्वपूर्ण सूचनाओं से अवगत नही रहते है। सो इसके लिए निवेशकों को इस बात की पूरी तैयारी रखनी चाहिए कि वह शहर के किस इलाके में निवेश करने जा रहे हैं।
अगर आप निवेशक है और आवासीय भूखण्ड या फिर आवासीय फ्लैट में निवेश करना चाहतें हैं तो आपको कुछ निम्न चीजों पर विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है।
लखनऊ में अभी बहुत सारे ऐसे इलाके है, जो पूरी तरह से अभी भी विकसित नही है। फिर भी सूचना व प्रौद्योगिकी की क्रान्ति ने लोगों को रीयल एस्टेट मार्केट के बारे में काफी कुछ जानकारी उपलबद्ध कारवाई है जोकि अपने आप में अभी भी आधी-अधूरी है। जिसकी वजह से इन अपूर्ण विकिसित इलाकों में, कई बिल्डर्स व कन्स्ट्रकशन कंपनियों ने सरकारी अधिकारियों व प्राधिकरण की जानकारी में होने के बावजूद, इन क्षेत्रों का अवैध लेआउट प्लान करके थोक के भाव में बेचा गया है। जिसे उदाहरण के तौर पर शहर के अखबारों में इस तरह की घटनाओं के बारे में अक्सर जानकारी मिल जाती है। इसलिए अगर आप जागरूक निवेशक है और आप आवासीय भूखण्ड या व्यावसायिक भूमि पर निवेश करना चाहतें हैं तो सबसे पहले आप किसी तरह की सौदा करने से पूर्व या उससे संबंधित कागजात पर हस्ताक्षर करने से पहले, उस जमीन से संबन्धित दस्तावेज़ का भौतिक सत्यापन जरूर करवा लेनी चाहिए।
दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर प्रापर्टी की कीमत बाज़ार कीमत से कम में मिल रही है तो खरीददार या निवेशक को क्या करना चाहिए। यह मानी हुई बात है कि अगर कोई प्रापर्टी, बाजार मूल्य से कम में मिल रही है तो वह उस प्रॉपर्टी में जरूर कोई न कोई समस्या होगी या फिर किसी मजबूरीवश बेची जा रही होगी। लखनऊ में कई अन्य शहरों की तरह, कई ऐसे इलाके है जहां बुनियादी सुविधाओं को लेकर आज भी चुनौती बनी हुई है। जहां आज भी बिजली, पानी व सीवेरेज़ सिस्टम मुख्य समस्या के रूप में मौजूद है।
जहां बिजली के पुराने जर्जर खंभे में कटिया कनैक्शन व ट्रान्स्फ़ोर्मर में अत्यधिक लोड होने से आए दिन दुर्घटनायेँ होती रहती है, इन इलाकों में कब बिजली रहे और कब चली जाये कोई भरोसा नही है। इन इलाकों में सड़कों की हालत काफी बुरी स्थिति में है, अवैध पार्किंग से शहरी यातायात की सुविधा बेहतर न होने के कारण आए दिन जाम लगता रहता है। अगर मूलभूत सुविधा की बात करें तो सबसे बड़ी समस्या है पानी की। कई ऐसे इलाके हैं जहां पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है या फिर वहाँ पर उचित तरीके से पानी की सप्लाई नही हो पा रही है। जहां पर भी बोरिंग बेल के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है या तो वहाँ पर जहरीले रसायन जैसे की फ्लुराइड व नाइट्रेट की काफी मात्रा में मौजूदगी दर्ज की गयी है। यह एक तथ्य के रूप में मानी हुई बात है कि लखनऊ के कुछ ऐसी जगह हैं जहां रहना स्वास्थ्य के लिए बिलकुल ठीक नही है। इसलिए ऐसे इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमतें अन्य कई इलाकों से काफी कम है और बाजार भाव से इनकी कीमतों में भारी अंतर आपको देखने को मिल सकता है।
लखनऊ में रीयल एस्टेट के क्षेत्र में अपनी लगातार बेहतर उपस्थित दर्ज कराने वाली कंपनी भूमिटेक ड्वलपर्स  प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े हुए लोगों से बात करने पर पता चलता है कि शहर में बहुत सारी प्रापर्टी ब्रोकर्स बेहतर इनफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर आवासीय भूखंड व फ्लैट बेचने वालों की एक लंबी कतार है। अगर आप शहर के किसी भी इलाके में रीयल एस्टेट के क्षेत्र में निवेश करना चाहतें है तो आपको नगर निगम व प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा तैयार किए गए मास्टर प्लान को जरूर ध्यान देना चाहिए। इस बात का भी जरूर ध्यान रखना चाहिए कि अगर उन इलाकों में भौतिक बुनियादी ढांचे के निर्माण कार्य किसी तरह की देरी हो रही हैं तो आपको अपने निवेश करने के प्लान को आपको बदल देना चाहिए। फिर प्रापर्टी लेने में उन्हीं इलाकों का चयन करना चाहिए जहां पर सरकार के तरफ से इस तरह का निर्माण कार्य चल रहा हो।
सामान्य रूप से यह देखा गया है कि बहुत सारे निवेशक मुख्य रूप से निर्माणाधीन परियोजनाओं में निवेश करना बेहतर समझते है क्योकि जो प्रोजेक्ट पहले से बनकर तैयार है और जो निर्माणाधीन हैं, दोनों की कीमतों में काफी अंतर देखा गया है। लेकिन कभी-कभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा होने में काफी वक़्त लग जाता है या किन्हीं कारणों अनिश्चितकालीन समय तक देरी होती है।
अगर आप निवेशक हैं इस तरह की प्रापर्टी में निवेश करने का फैसला कर लिया है तो आपको इस तरह के परियोजनाओं की गहरी समीक्षा करनी चाहिए। आपको सबसे पहले डवलपर्स का बैकग्राउंड पता करना चाहिए किसी इस तरह के प्रोजेक्ट को उसने कभी पहले मैनेज किया है या नही या फिर करने के बाद किस तरह का रिस्पांस मिला।
इसके लिए आपको उससे संबंधित दस्तावेजों की जांच के लिए डवलपर्स के आफ़िस जरूर जाना चाहिए। इसके अलावा निवेशकों को कई छोटी-छोटी मगर महत्वपूर्ण चीजों की जानकारी जरूर रखनी चाहिए, तभी आप एक बेहतर निवेशक के तौर पर अपने भविष्य का बेहतर निर्माण कर सकेंगे।